चकाई रेफरल अस्पताल में अव्यवस्था देख बिफरे सीएस

चकाई रेफरल अस्पताल का शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 16, 2026 9:30 PM

चंद्रमंडीह . चकाई रेफरल अस्पताल का शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की लचर व्यवस्था और गंदगी का अंबार देख सिविल सर्जन ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, दवा भंडार, लैब और कोल्ड चेन का बारीकी से मुआयना किया. सबसे भयावह स्थिति इमरजेंसी वार्ड में मिली, जहां बेड पर चादर तक नहीं थी. जिसे देख सीएस बिफर गए और मौके पर मौजूद जीएनएम रीना कुमारी को कड़ी फटकार लगायी. जांच में पाया गया कि इमरजेंसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं है. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली पाया गया. अस्पताल परिसर में जगह-जगह थूक और गंदगी देख उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए तुरंत सफाई के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कर्मियों की लापरवाही भी खुलकर सामने गयी. लैब टेक्नीशियन अरुण कुमार रजिस्टर में उपस्थिति बनाकर अस्पताल से गायब मिले. वहीं इमरजेंसी रजिस्टर में मरीजों के आने-जाने का समय दर्ज नहीं होने पर सीएस ने गहरी नाराजगी जतायी. जनवरी माह में उपस्थित रहने के बावजूद हाजिरी रजिस्टर अपडेट नहीं होने के कारण सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गायत्री कुमारी को अनुपस्थित कर दिया. निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में सारी जगह खामियां ही खामियां हैं. पूरा अस्पताल एक आदमी के भरोसे चल रहा है. कई कर्मी पहले ही छुट्टी की अर्जी देकर गायब हैं. उन्होंने बताया कि लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डॉ सुशील कुमार, बड़ा बाबू मुकेश कुमार सिंहा, लेखापाल अजय कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट विनय कुमार, अनूप कुमार और विजय कुमार समेत सभी अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है