भाकपा माले कार्यकर्ताओं का हुआ प्रखंड सम्मेलन

भाकपा माले कार्यकर्ताओं का दूसरा प्रखंड सम्मेलन शहर के बरनबाल धर्मशाला में शुक्रवार को हुआ.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:05 PM

-11 सदस्यीय समिति का हुआ गठन प्रतिनिधि, झाझा भाकपा माले कार्यकर्ताओं का दूसरा प्रखंड सम्मेलन शहर के बरनबाल धर्मशाला में शुक्रवार को हुआ. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया व पिछले माह कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी घटना में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य स्थायी कमेटी सदस्य आरएन ठाकुर ने कहा कि भाकपा माले पार्टी का यह दूसरा सम्मेलन हो रहा है. आज जब देश कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है. केंद्र और राज्य में बैठी सरकार संविधान, लोकतंत्र और न्याय पर लगातार हमले कर रही है. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के 94 लाख परिवार आज अतिनिर्धन श्रेणी में है. आज बिहार मजदूरों का पलायन का केंद्र बन गया है. बीड़ी मजदूर, जीविका दीदियों, आशा, आंगनबाड़ी, विद्यालय रसोईया आज भी अपनी न्यूनतम मजदूरी और मानदेय के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. सम्मेलन में तीन सदस्य आधारित मंडल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति का गठन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से कंचन रजक को दोबारा प्रखंड सचिव बनाया गया. जबकि रमेश यादव,गुलटेन पुजहर, जगदीश राणा, संजय बरनबाल, शेरु पुजहर, पालटू ठाकुर, सरिता देवी, मोती देवी, सहदेव यादव प्रखंड कमेटी के सदस्य चुने गए. इसके अलावा अन्य कई सदस्यों को चुना गया. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मनोज कुमार पांडेय, जिला सचिव शंभू शरण सिंह, भाकपा माले युवा नेता बाबू साहब सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है