चलाया गया सफाई अभियान
प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत के वार्ड नंंबर 14 नासरीचक में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.
बरहट. प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत के वार्ड नंंबर 14 नासरीचक में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत मुखिया कपिलदेव प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से सड़क व उसके आसपास फैले कूड़ा-कचरे को हटाया गया और लोगों को स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया गया. मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसे देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया गया कि अगर अपने आसपास साफ-सफाई रखते हैं, स्वच्छता को लेकर सजग रहते हैं तो हम कई तरह की बीमारी से बचाव कर सकते हैं. स्वच्छता को लेकर एक-एक लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
