सिविल सर्जन ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

सिविल सर्जन अमृत किशोर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचकर ओटी, दवा वितरण कक्ष आदि की गहनता से जांच की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 14, 2025 9:05 PM

चंद्रमंडीह. सिविल सर्जन अमृत किशोर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचकर ओटी, दवा वितरण कक्ष आदि की गहनता से जांच की. साथ ही साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मानक के अनुरूप व्यवस्था को संचालित करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सकों और कर्मियों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया और अस्पताल प्रबंधक को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह नियमित जांच है. मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ एसएस दास, महिला चिकित्सक डॉ गायत्री कुमारी, दंत चिकित्सक डॉ तरन्नुम प्रवीण, प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, लेखापाल धर्मवीर कुमार, अवधेश कुमार, प्रधान लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, एमएनई अमित कुमार सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है