मदर्स डे पर बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार अवस्थित सनफ्लावर एकेडमी में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय निदेशक लक्ष्मण झा की अगुवाई में किया गया.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार अवस्थित सनफ्लावर एकेडमी में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय निदेशक लक्ष्मण झा की अगुवाई में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नप उप प्रमुख पार्षद विपिन कुमार, वार्ड पार्षद विपुल झा उर्फ इतु झा, अजय पासवान व संचालक सौरभ झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने मदर्स डे से संबंधित सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रस्तुति दी. इसके अलावा सैनिकों को समर्पित देशभक्ति झांकियां भी निकाली गयी. जहां उपस्थित श्रोता ने भारत माता की जय, वंदे भारत जैसे नारे लगाये. निदेशक लक्ष्मण झा ने कहा कि विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव भी है और रविवार को मदर्स डे है. उसी के उपलक्ष्य पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भारत देश जिस बुलंदी के साथ दुश्मनों को करारा जवाब दे रहा है. इसके लिए हम सब गौरवान्वित हैं. उन्होंने उपस्थित मां को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भी दी .संचालक सौरभ झा ने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर विकास कर रहा है. फिलहाल अत्याधुनिकीकरण तरीके से वर्ग संचालन हो रहा है. सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही है. मौके पर गिद्धौर केंद्रीय विद्यालय के निदेशक अमर सिंह, संत कोलंबस एकडारा के निदेशक विजय पासवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
