तीसरे दिन कुण्डघाट डैम में उपलाता हुआ किशोर का शव मिला
लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट डैम में बुधवार की शाम डूबे 16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव घटना के 40 घंटे बाद शुक्रवार को पानी में उपलाता हुआ मिला.
सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट डैम में बुधवार की शाम डूबे 16 वर्षीय किशोर अकरम खान का शव घटना के 40 घंटे बाद शुक्रवार को पानी में उपलाता हुआ मिला. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को मोटरबोट के सहारे डैम से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाब टोली निवासी गुलजार खान का पुत्र अकरम खान बुधवार की शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंडघाट डैम के किनारे घूमने गया था. इस दौरान अकरम डैम में स्नान के लिए कूद पड़ा. हालांकि वर्तमान समय में डैम में पानी कम है, लेकिन जिस स्थान पर उसने छलांग लगाई, वहां की गहराई करीब 10 फीट से अधिक बताई जा रही है. डुबकी लगाने के बाद वह पानी की गहराई में फंस गया और सांस फूलने के कारण वह डूब गया. घटना के तुरंत बाद उसके साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. घटना के बाद डैम पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान स्थानीय तैराकों द्वारा बुधवार की देर शाम तक शव की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह से फिर से स्थानीय तैराकों के साथ ही प्रशासन के निर्देश पर मुंगेर से विशेष मोटर बोट और उपकरणों के साथ पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. टीम ने घंटों तक डैम की गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं लग सका है. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया. गुरुवार की देर रात विशेषज्ञ गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई. परंतु शुक्रवार की सुबह अकरम खान का शव फूल कर पानी से स्वयं ही बाहर निकल आया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोटर बोट के सहारे शव को डैम से बाहर निकाला गया. जिसके उपरांत लछुआड़ पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से ही बेसुध पड़े परिजनों में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
