बीआरसी के पास व्यक्ति का शव बरामद

पुलिस द्वारा मांगलवार सुबह चकाई बीआरसी के बगल स्थित नाले के समीप से स्थानीय लोगों की सूचना पर एक अधेड़ व्यक्ति का लाश बरामद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 6:52 PM

चकाई. पुलिस द्वारा मांगलवार सुबह चकाई बीआरसी के बगल स्थित नाले के समीप से स्थानीय लोगों की सूचना पर एक अधेड़ व्यक्ति का लाश बरामद किया. मृतक की पहचान नगड़ी निवासी जोगो महतो के रूप में की गई. वहीं मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. अभी तक ये पता नही चल पाया है कि ये हत्या है या दुर्घटना. पुलिस लाश जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है