चौहानी बाजार से यूपी के व्यक्ति का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप चौहानी बहियार से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 8, 2025 9:28 PM

गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप चौहानी बहियार से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अवर निरीक्षक प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पास से एक आधार कार्ड व रेल टिकट बरामद किया. आधार कार्ड के अनुसार, मृतक की पहचान रामबीर, पिता छत्रपाल, गांव उस्मानपुर टिसुई, थाना मिल्कीपुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है. जबकि उनके पास से मिले टिकट में तिलहर से लखनऊ तक की यात्रा का जिक्र है. पुलिस घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिरकर इसकी मौत हुई है. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण को भेजकर छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड़ के आधार पर पुलिस उनके घर वालों से भी सम्पर्क कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है