भाजपा ने वार्डों में सक्रिय सदस्यों के साथ बनायी रणनीति
भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की ओर से रविवार को शहर स्थित एक निजी सभागार में कोर कमेटी की बैठक हुई.
जमुई. भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की ओर से रविवार को शहर स्थित एक निजी सभागार में कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनीता सिंह ने की. इस बैठक का उद्देश्य नगर के 30 वार्डों में सक्रिय सदस्यों की अलग-अलग बैठक की तैयारी करनी थी. नगर अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दो दिनों में सभी वार्डों में सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. सुनीता सिंह ने कहा कि भाजपा आगामी चुनाव में हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है और इसके लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी. मौके पर रवींद्र कुमार सिंह, प्रमोद पाल, धनंजय चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, प्रकाश कुमार वर्णवाल, रमन कुमार सिंह, मनिश वर्णवाल, धर्मेंद्र शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
