पेशी से पहले कोर्ट में अभियुक्त को पिला रहा था शराब, हो गया गिरफ्तार
जेल में बंद मारपीट मामले के एक आरोपित की कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान उसका एक दोस्त बोतल में शराब भरकर उसे पिलाने के लिए कोर्ट पहुंच गया.
जमुई. जेल में बंद मारपीट मामले के एक आरोपित की कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान उसका एक दोस्त बोतल में शराब भरकर उसे पिलाने के लिए कोर्ट पहुंच गया. जब शक हुआ और बोतल की जांच की गयी, तब बोतल से शराब बरामद की गयी और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के मारपीट मामले में जेल में बंद आरोपित सोनो निवासी ऋषि कुमार की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में उक्त युवक को पेश करने के लिए लाया गया था. इसी दौरान उसका दोस्त आशीष रंजन, जो मारपीट मामले में जमानत पर बाहर है, भी बोतल में शराब भरकर कोर्ट पहुंच गया. पेशी से ठीक पहले ऋषि कुमार को शराब पिलाने लगा. पहले सबको लगा कि वह अपने दोस्त को पानी पिला रहा है, लेकिन जब शक हुआ तब बोतल की जांच की गयी और उसमें शराब पाये जाने के बाद उसे आशीष रंजन को कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि उक्त युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.मारपीट मामले में ऋषि जेल में है, आशीष जमानत पर था बाहर
बताते चलें कि जिले के सोनो निवासी ऋषि कुमार को मारपीट के मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. अवैध निकासी के एक मामले को लेकर ऋषि कुमार और उसके साथियों ने सोनो प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा के साथ मारपीट की थी और बीपीआरओ के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था. साथ ही सोनो निवासी आशीष रंजन और प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. आशीष जमानत लेकर बाहर चला आया, जबकि ऋषि अभी भी जेल में बंद है. शुक्रवार को उसकी पेशी होनी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
