अलग अलग जगहों से फरार दस वारंटी गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 10 वारंटियों को अलग -अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:21 PM

झाझा. पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 10 वारंटियों को अलग -अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में नगर क्षेत्र के चरघरा निवासी राजेश साव, राकेश साव, सोनू कुमार, सूरज कुमार साव, धर्मपाल साव, दिलीप साव है. इसके अलावे फोक्सा गांव निवासी चुरामन यादव, शंकर यादव, सतनदेव यादव और अलकजरा गांव के गिरिधारी यादव शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटी पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है