विद्यालय परिसर से सबमर्सिबल पंप समेत अन्य सामान की चोरी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़ का मामला
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड़ में पेयजल के लिए लगे सबमर्सिबल पंप सेट व अन्य सामानों की चोरी हो गयी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार दास ने बताया कि शनिवार की सुबह जब सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि बोरिंग में लगा सबमर्सिबल गायब है. इसके साथ ही एक वर्ग कक्ष के दरवाजे पर लगे ताला को तोड़कर चोर कक्ष के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद कक्ष के अंदर आलमारी में रखे लाउड स्पीकर की मशीन, माइक एवं दीवार पर लगे सबमर्सिबल स्टार्टर की चोरी कर ली. वहीं घटना के बाद विद्यालय प्रधान ने मामले की लिखित सूचना चंद्रमंडीह थाने को दी. इधर सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस विद्यालय पहुंची व मामले की छानबीन की. विदित हो कि चकाई प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये दिन सबमर्सिबल पंप सेट की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. प्रखंड के चकाई, चंद्रमंडीह, बिचकोड़वा एवं चिहरा थाना क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय से सबमर्सिबल पंप सेट की चोरी अबतक हो चुकी है. बीते कुछ दिनों से सुनियोजित तरीके से चोरों ने सबमर्सिबल पर हाथ साफ किया है. वहीं इतनी घटनाओं के बावजूद एक भी सबमर्सिबल की चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. यही कारण है कि चोरों का हौसला बुलंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
