ओलंपियाड परीक्षा में सफल छात्र हुए सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र के विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल में गुरुवार को ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया.
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल में गुरुवार को ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूल के प्राचार्य अभय मोहित ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मार्कशीट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में अमीषा भारती, अविनाश कुमार, शुभम कुमार, संदीप कुमार, राजवीर कुमार, अमित कुमार, निखिल कुमार, रिया कुमारी, समर कुमार, प्रियांशु कुमार और आदित्य राज शामिल हैं.
शिक्षा में रुचि और प्रतिस्पर्धा को करता है प्रेरित : निदेशक
विद्यालय के निदेशक कृष्णानंद प्रसाद ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है और बेहतर प्रदर्शन की भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं न केवल छात्रों के शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होती हैं. मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, रोहित कुमार, संगीता कुमारी, बबली कुमारी, मधुरिमा कुमारी, पूनम कुमारी, तनीषा कुमारी, सोनम कुमारी और कुंदन कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
