बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर बनी रणनीति

भारतीय जनता पार्टी जमुई ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति की बैठक बुधवार को लखनपुर गांव में प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:38 PM

जमुई . भारतीय जनता पार्टी जमुई ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति की बैठक बुधवार को लखनपुर गांव में प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कार्यक्रम प्रभारी ब्रजेश सिंह राजपूत एवं जिला महामंत्री सह बूथ सशक्तिकरण अभियान के विधानसभा प्रभारी बृजनंदन सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर को मजबूत करना है, जिससे चुनाव के समय संगठन को मजबूती मिले. उन्होंने बताया कि जमुई ग्रामीण क्षेत्र के लिए राजीव अंबष्ट को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है. जो बूथ कमिटियां पूर्व में बनाई गई हैं, उनका भौतिक सत्यापन प्रत्येक बूथ पर जाकर किया जाएगा. इसके लिए एक 25 सदस्यीय टोली बनाई गई है जो बूथों पर जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष कार्यालय मंत्री राजेश मंडल, गिरिश सिंह, नीरज सिंह उर्फ पल्टु सिंह, रामकुमार मंडल, कृति पाल चौरसिया, सुरेंद्र मंडल, डोमन मंडल, नंदलाल मांझी, जीतेंद्र ठाकुर, रुपन मंडल, डब्लू सिंह, श्याम देव चौधरी, अजय चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यसमिति की इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भी गहन चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है