गुगुलडीह पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव को राज्य स्तरीय सम्मान, क्षेत्र में खुशी की लहर
पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम व नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुगुलडीह पैक्स को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.
बरहट. गुगुलडीह पैक्स ने पूरे राज्य में जमुई का नाम रौशन कर दिया है. पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम व नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुगुलडीह पैक्स को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव को 7 लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं सहकारी सदस्यों ने दिनेश यादव को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता प्रथम पुरस्कार 15 लाख, सोनापुर पैक्स, बेगूसराय को मिला जबकि द्वितीय पुरस्कार 10 लाख दादर पैक्स, कैमूर को हासिल हुआ और तृतीय पुरस्कार 7 लाख गुगुलडीह पैक्स, जमुई को मिला. इसके अलावा 97 अन्य पैक्सों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
