नदी किनारे झाड़ी से महिला का कंकाल बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जिले के बरहट प्रखंड प्रखंड क्षेत्र की गुगुलडीह पंचायत के गौराघाट-भूरहवा नदी किनारे झाड़ी से अज्ञात महिला का कंकाल बरामद किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 3, 2025 9:13 PM

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड प्रखंड क्षेत्र की गुगुलडीह पंचायत के गौराघाट-भूरहवा नदी किनारे झाड़ी से अज्ञात महिला का कंकाल बरामद किया गया. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि यह कंकाल छह-सात महीने पुराना है. उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह से सड़-गल चुका है और हड्डी दिखाई दे रहा हैं. कंकाल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची तो पाया गया कि नदी किनारे झाड़ी में एक महिला का कंकालनुमा शव पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया. हालांकि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पिछले छह-सात महीनों में गुमशुदा हुई महिलाओं की जानकारी खंगाली जा रही है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी ने इससे संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

कहते हैं एसडीपीओ

सूचना मिली कि गौराघाट नदी के समीप से एक अज्ञात महिला का कंकाल मिला है. बरहट थाना और लक्ष्मीपुर थाना के संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य इकठ्ठा किया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फिलहाल शव को जांच के लिये भेज दिया गया है. पुलिस जल्द मामले की तहकीकात कर उद्भेदन करेगी.

सतीश सुमन, एसडीपीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है