शराब के नशे में हंगामा कर रहे सात युवक धराये

थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 2, 2025 7:20 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताते चलें कि गिद्धौर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से शराबियों को गिरफ्तार किया है. नशे में धुत गिरफ्तार शराबियों को थाने लाया गया, जहां जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने के उपरांत कुल सात शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित कुमार पिता भोली रावत गिद्धौर, महेश साह पिता स्व. लक्ष्मण साव महुलीगढ़, बिशुन मांझी पिता स्व. रामरूप मांझी भौराटांड़, सुभाष कुमार पिता स्व. बंगाली साव खड़हुआ, धीरज कुमार पिता मुकेश कुमार ठाकुर गिद्धौर, भोला गुप्ता उर्फ संदीप कुमार पिता बजरंगी साव खड़हुआ, और मंटू कुमार पिता कैलाश पंडित महुलीगढ़, के रूप में हुई है. सभी गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा करने की गिद्धौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, मामले में तत्क्षण कार्रवाई कर सभी शराबियों को पकड़कर थाना लाया गया, जहां शराबबंदी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इस कार्रवाई में एसआई उमेश कुमार सहित शसस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है