सत्संग लोगों को करता एकजुट : रामनारायण

बाराहाट प्रखंड के विरनगढ़ में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण ने शिरकत की.

By SHUBHASH BAIDYA | April 30, 2025 9:50 PM

बांका. बाराहाट प्रखंड के विरनगढ़ में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण ने शिरकत किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्व मंत्री ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की. आयोजन समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया. कथा वाचक बालक दास जी महाराज के कथा प्रवचन प्रशाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश को अगर कोई एकजुट कर सकता है तो वह शिव कथा और सत्संग ही है. भगवान भोले नाथ जगत गुरु है. ऐसे आयोजन से लोगों के बीच भक्ति भाव का संचार होता है. आपसी सौहार्द में वृद्धि होती है. आगे पूर्व मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने से आस पास के लोगों भगवान शिव जी का आशीर्वाद मिलेगा. आज के कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने मातृत्व शक्ति का परिचय दिया है. आज देश में चोरों तरफ धर्म जागरण का काम हो रहा है. हम सभी एकजुट होकर ऐसे आयोजन में अवश्य सम्मिलित होने का प्रयास करें. आज के कार्यक्रम में मुख्य आयोजक जीवन कुमार सिंह सहित आशीष सिंह, संतोष सिंह, अभिनाश सिंह, दिवाकर सिंह, कुंदन सिंह, नितेश कुमार बंटी, पुरण मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है