बाल विवाह की सूचना 181 या 1098 नंबरों पर दें
जिले के मलयपुर प्लस टू विद्यालय में किशोरियों एवं शिक्षकों के साथ अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह निषेध पर सखी वार्ता के तहत मंगलवार को महिला तथा बाल विकास निगम ने चर्चा की.
जमुई. जिले के मलयपुर प्लस टू विद्यालय में किशोरियों एवं शिक्षकों के साथ अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह निषेध पर सखी वार्ता के तहत मंगलवार को महिला तथा बाल विकास निगम ने चर्चा की. साथ- ही-साथ महिला बाल विकास निगम की ओर से संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. सभी से अनुरोध किया गया कि बाल विवाह का कोई मामला अगर उन्हें दिखाई दे,या संज्ञान में आये तो 181 या 1098 पर सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा.इसमें महिला एवं बाल विकास निगम के सभी कर्मी उपस्थित थे. इसके साथ-साथ मलयपुर पंचवटी धाम (पतनेश्वर स्थान )मंदिर के पुजारी के साथ बाल विवाह निषेध पर चर्चा की गयी. एवं बाल विवाह का कोई केस अगर उन्हें दिखाई दे तो 181 या 1098 पर सूचना देने के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
