पुण्यतिथि पर याद किये पूर्व पीएम राजीव गांधी
प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदयशंकर झा की अध्यक्षता में बुधवार को मनायी गयी.
फोटो 08 पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते कांग्रेसी झाझा. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदयशंकर झा की अध्यक्षता में बुधवार को मनायी गयी. इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री झा ने कहा कि स्व गांधी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार क्रांति लाने वाले तथा देश में महात्मा गांधी के पंचायती राज व्यवस्था के सपना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं. मौके उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सुभाष यादव, संजय चंद्रवंशी, कमलकांत झा, पवन कुमार, मुकेश माथुरी, खेमन यादव, शिवनाथ मंडल, शाहिद समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
