छात्राओं के बीच राखी थाली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार देकर करेंगे सम्मानित
सोनो. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के क्रम में प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में मेहंदी व राखी थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देते हुए छात्राओं की रचनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि रचनात्मक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होती है. इस आयोजन में सोनिया कुमारी, सोनम कुमारी, रिंकू, सुनीता, रूपा और खुशबू, राजेश कुमार, सूरज कुमार, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
