बिजली चोरी को लेकर छापेमारी, छह पर प्राथमिकी दर्ज
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया व बंदरमारा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की.
प्रतिनिधि, सोनो चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया व बंदरमारा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन घरों में अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते पाया गया. सभी उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी को लेकर जुर्माना तय करते हुए चरकापत्थर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दुधनिया गांव निवासी इंद्रदेव यादव, महेन्द्र यादव, किशोर कुमार, कैलू यादव, बन्दरमारा गांव के महेन्द्र यादव, लीलो यादव पर जुर्माना लगाया गया. जेई ने दिए आवेदन में बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों ने टीम को धमकी भी दी कि यदि उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो वे टीम को झूठे आरोप में फंसा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
