आसनसोल व उदयपुर सिटी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी

रेलवे ने आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 28, 2025 6:36 PM

झाझा. रेलवे ने आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल सूचना मंडल पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल आगामी 30 सितंबर और 04 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को शाम 04:05 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी. अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 04:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09624 आसनसोल -उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल आगामी 02 अक्तूबर और 06 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को सुबह 07:55 बजे आसनसोल से रवाना होगी. अपनी यात्रा के अगले दिन रात्रि के 09:25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में 6-6 ट्रिप लगाएगी. यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है