पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

ग्रामीणों को पेड़ बचाने व पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के लिए किया जागरूक

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 12:50 AM

झाझा. अभाविप के सदस्यों ने शनिवार को रक्षाबंधन पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जंगल के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर ””””हरे भरे भाई”””” का नारा दिया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में जंगल में उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर न सिर्फ पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधा, बल्कि उपस्थित ग्रामीणों को पेड़ बचाने व पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के लिए जागरूक भी किया. कार्यक्रम में मौजूद अभाविप छात्र नेता कार्तिक कुसुम ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है. इससे न सिर्फ हमारा पेड़ सुरक्षित रहेगा, बल्कि हमारा क्षेत्र भी हरा-भरा रहेगा. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा सिर्फ एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आने वाले पीढ़ियों के अस्तित्व के लिए अनिवार्य भी है. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित वृक्ष कटाई, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है. इससे बचने के लिए हमलोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के अलावा पेड़ों को संरक्षित करना भी जरूरी हो गया है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में पृथ्वी का औसत तापमान लगभग 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है. इससे हिमालय के ग्लेशियर पिघलने ,वर्षा चक्र में असंतुलन होने और सूखे की घटनाओं में वृद्धि हुई है. यदि आज हम लोग सतत प्रयास नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में संकट का खतरा उत्पन्न होगा. इसलिए हम लोगों ने ऐसा काम किया है. साथ ही उपस्थित सदस्यों ने कहा कि रक्षाबंधन का अर्थ सिर्फ भाई -बहन के रिश्ते की रक्षा नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ भी अटूट बंधन बनाना है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील किया कि वृक्ष लगाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और जल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएं. मौके पर गौतम कुमार, चिंटू कुमार, अनिल कुमार, अशोक पंडित, मनीष कुमार, सुरेश कुमार, चंदन कुमार, गोरेलाल प्रसाद, कुलदीप राणा, अर्जुन राणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है