राजकुमार बने इंडियन इंकलाब पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
इंडियन इंकलाब पार्टी (आइआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता के निर्देश पर युवा ताकत को और मजबूत करते हुए राजकुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ (इंडियन इंकलाब यंग मूवमेंट) का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
– बिहार विधानसभा चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका, आइआइपी को बनायेंगे मजबूत विकल्प
प्रतिनिधि, जमुईइंडियन इंकलाब पार्टी (आइआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता के निर्देश पर युवा ताकत को और मजबूत करते हुए राजकुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ (इंडियन इंकलाब यंग मूवमेंट) का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जमुई जिले के महादेव सिमरिया, सिकंदरा निवासी राजकुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को यह जिम्मेदारी उनके सामाजिक अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और पार्टी के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए दी गयी है. पार्टी कार्यालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ बिहार में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा
सशक्त
भारत-सशक्त युवा”” के संकल्प को करेंगे साकार
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए इस विश्वास को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रदेश में पार्टी को मजबूत राजनीतिक विकल्प बनाएंगे.युवाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज बनेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि इंडियन इंकलाब पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवाओं, किसानों, मजदूरों और आम जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती से मैदान में उतरेगी. बिहार को बदलाव की सख्त जरूरत है और आईआईपी उस बदलाव की प्रमुख आवाज बनेगी. हम पारदर्शी राजनीति और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे.एक करोड़ सदस्यता अभियान को बनायेंगे जन आंदोलन
पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे एक करोड़ सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि इस अभियान को बिहार में जन आंदोलन का रूप देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा हर जिले में फहराया जायेगा और युवाओं को संगठन से जोड़कर एक नई क्रांति की शुरुआत की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
