सिकंदरा में प्रशांत किशोर ने फूंका चुनावी बिगुल, जनता से किए तीन वादे

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिकंदरा के श्री कृष्ण महाविद्यालय लोहंडा के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:41 PM

सिकंदरा. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिकंदरा के श्री कृष्ण महाविद्यालय लोहंडा के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने का आह्वान किया. प्रशांत किशोर अपनी जन उद्घोष यात्रा के तहत शुक्रवार को सिकंदरा पहुंचे थे. प्रशांत किशोर ने बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता ने 40-45 साल तक कांग्रेस, 15 साल तक लालू यादव और 20 साल से नीतीश कुमार को सत्ता सौंपी, लेकिन इसके बावजूद युवाओं के भविष्य में कोई खास बदलाव नहीं आया. प्रशांत किशोर ने जनसभा में जनता से तीन महत्वपूर्ण वादे किए. उन्होंने कहा कि यदि जनता अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करती है, तो हमारी सरकार बनने के बाद बाहर मजदूरी करने गए युवाओं को घर वापस बुलाया जाएगा और उन्हें यहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. दूसरे वादे का जिक्र करते हुए पीके ने कहा कि राज्य के 15 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों की शिक्षा और रहन-सहन की व्यवस्था जन सुराज की जनता सरकार द्वारा की जाएगी. वहीं अपने तीसरे वादे में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को प्रतिमाह 2000 रुपये पेंशन देने की घोषणा की, जो वर्तमान में नीतीश सरकार द्वारा दी जा रही 400 रुपये की पेंशन से कहीं अधिक है. जमुई से सिकंदरा आने के दौरान पुरानी चौक पर जन सुराज के नेता प्रदीप चौधरी ने ढोल- बाजे व सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. जनसभा का आयोजन समाजसेवी इंजीनियर उत्तम सिंह के नेतृत्व में किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने की और संचालन संजय सिंह ने किया. सभा में जनसुराज नेता अनिल साह, प्रदीप चौधरी, महादेव मांझी, महेश्वर पासवान, जमादार सिंह, रमाकांत सिंह उर्फ भोली सिंह, राजीव सिंह, मो. वसीम, मृगेंद्र सिंह, जमादार सिंह, आलोक राज, राहुल सिंह, नीलम देवी, डॉ. शोभा सिंह, श्याम किशोर महतो, डॉ. अरुण, सरोवर महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है