पीके ने जनता से पूछा- जब वोट आपका, तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत बुधवार को अपने दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में उपस्थित हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 30, 2025 9:35 PM

जमुई . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत बुधवार को अपने दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में उपस्थित हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं. पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगायी जा रही हैं और जमुई के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं. उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है. इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है. इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है. इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है. कार्यक्रम में मंच पर जिला के दर्जनों जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है