घंटे गुल रही बिजली गुल, लोग रहे परेशान

प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आम लोग काफी परेशान दिखे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:31 PM

प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आम लोग काफी परेशान दिखे. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह बाधा मलयपुर ग्रिड में तकनीकी कार्य के कारण उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि 33 हजार केवीए केबल तार में खराबी हो जाने से ये समस्या उत्पन्न हुई. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कटने के बाद लगातार इंतजार करते रहे, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली. इधर, स्थानीय उपभोक्ता नीरज राय, चंदन कुमार केशरी, मनोज कुमार पांडेय, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत यादव, मो मुश्ताक, कैलाशपति यादव आदि ने बताया की विद्युत सेवा बहाल नहीं रहने से कई आवश्यक कार्य प्रभावित हुए, बैंक, डाकघर, ऑनलाइन कैफे, सीएसपी केंद्र और अस्पतालों का कामकाज ठप रहा भीषण गर्मी में बेहाल बच्चों और बुजुर्गों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई मरम्मत कार्य की योजना हो, तो उपभोक्ताओं को समय से पूर्व सूचना दी जाए ताकि वो अपने विद्युत से जुड़े दैनिक कार्यों को निपटा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है