छापेमारी में दुकानों से प्लास्टिक जब्त, वसूला जुर्माना
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत सिकंदरा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया गया.
जमुई. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत सिकंदरा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की गई. नगर पंचायत की ओर से जन-जागरूकता के लिए माइकिंग, फ्लेक्स बैनर आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया. इसमें कपड़े के थैलों के उपयोग को बढ़ावा देने, प्रयोग में आ चुके प्लास्टिक को दोबारा उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने का संदेश दिया गया. सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई. इसके साथ ही बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सिकंदरा थाना की टीम के सहयोग से दुकानों पर प्लास्टिक की छापेमारी की गई. इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया. नगर पंचायत ने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद-बिक्री और उपयोग से बचें तथा पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें. यह अभियान आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा ताकि सिकंदरा को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
