उचक्कों ने विधवा के 40 हजार रुपये उड़ाये

बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रही विधवा चंदा देवी से बाइक सवार उचक्कों ने झोला में रखे 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 2, 2025 6:16 PM

चकाई. प्रखंड में एक बार पुनः चोर उचक्कों की गतिविधि काफी बढ़ गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रही लीलूडीह निवासी सह सुकर यादव की विधवा चंदा देवी से बाइक सवार उचक्कों ने झोला में रखे 40 हजार रुपये, एक मोबाइल, बैंक पासबुक झपटकर भाग निकला. पीड़िता चंदा देवी ने बताया कि वह बैंक से आवास निर्माण हेतु आये किस्त का पैसा 40 हजार रुपया निकालकर टोटो से घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में लीलूडीह चौक पर जैसे ही वह टोटो से उतरकर आगे घर की और बढ़ी तभी पीछे से बाइक से आये दो लोगों ने जिसका गमछा से मुंह ढका हुआ था उसने मेरे हाथ में पकड़े झोले जिसमें 40 हजार रुपया था, पासबुक और एक मोबाइल था, उसे झपटकर ले भागा. मेरे हल्ला करने पर जब तक ग्रामीण जुटे तब तक वो दोनों बाइक से भाग निकला. वहीं पीड़ित महिला द्वारा घटना की सूचना थाना को दिया. मामला दर्ज कर पुलिस मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की मगर अभी तक झपटमारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है