गोशाला विकास को लेकर लोगों को किया जागरूक
पुरानी बाजार स्थित श्रीकृष्ण गौशाल के विकास को लेकर शुक्रवार संध्या को जागरूकता अभियान चलाया गया.
झाझा. पुरानी बाजार स्थित श्रीकृष्ण गौशाल के विकास को लेकर शुक्रवार संध्या को जागरूकता अभियान चलाया गया. सदस्यों गोशाला से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः गोशाला पहुंचे. इसे लेकर गोशाला सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनूजी ने बताया कि गोशाला के जीर्णोद्धार व रही गौमाता के लिए अंशदान की सहयोग की जरूरत है. इसे लेकर हमलोग घूम-घूम कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से मजबूत लोगों व अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोशाला में रह रहे 122 गौमाता के लिए अंशदान करें. इससे न सिर्फ गौमाता की रक्षा होगी, बल्कि गोशाला का जीर्णोद्धार भी संभव है. मौके पर अनिल बरनबाल, मनोज बांका, अनूप केसरी, टिल्लू बांका समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
