मेला परिसर में अनिवार्य रूप से लगाना होगा सीसीटीवी

गरही थाना परिसर में सोमवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:41 PM

खैरा . गरही थाना परिसर में सोमवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने की. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. जहां-जहां प्रतिमा स्थापित की जायेंगी, उसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह फैलने पर तत्काल सूचना प्रशासन को दें. पूजा कमेटी के सदस्यों को स्वयंसेवक दल गठित कर अपनी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गये. साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट बनाकर थाना को उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि प्रशासन सभी आयोजनों पर निगरानी रखेगा और नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी होगी. इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, प्रतिनिधि अनिल यादव, पोटन यादव, प्रदीप यादव, मधु पंडित, लक्ष्मीकांत पंडित, नौशाद आलम, सुबोध बर्णवाल, इंद्रदेव यादव, गुड्डू चौधरी, प्रकाश ठाकुर, रोहित केसरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है