चोरी हुआ ई रिक्शा का निकाल लिया पार्ट्स
मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन
झाझा. थाना क्षेत्र के बाराजोर पंचायत की गिधको गांव के एक घर पर लगे ई-रिक्शा की चोरी करने के बाद चोरों ने वाहन का सभी पार्ट्स चोरी कर ई-रिक्शा को धमना- कठबजरा मुख्य पथ के सुनसान जगह पर छोड़ दिया. वाहन मालिक बाराजोर गिद्धको निवासी सरफराज अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की रात मैं अपना रिक्शा घर के बाहर लगाकर सोने चला गया. शनिवार की अहले सुबह उठा तो देखा कि घर पर लगा ई- रिक्शा गायब है. इसके बाद थाना में ई- रिक्शा चोरी को लेकर जानकारी देकर खोजबीन में जुट गये. खोजबीन के दौरान धमना-कठबजरा मुख्य पथ के कोडवाडीह के बीच पहाड़ी क्षेत्र में मेरा ई -रिक्शा लावारिस अवस्था में गिरा पड़ा मिला. सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि वाहन का चारों चक्का, बैट्री, डिस्प्ले मीटर व अन्य सामग्री गायब है. सिर्फ खोखला गाड़ी पड़ा हुआ है. पुलिस को सूचना दिया. वाहन मालिक ने बताया कि वाहन से जुड़ी पार्ट्स चोरी हो जाने को लेकर आवेदन दे दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
