चलंत लोक अदालत में बिजली विभाग के दो मामले निबटाये गये

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर चलंत लोक अदालत की टीम के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 5:48 PM

जमुई . बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर चलंत लोक अदालत की टीम के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. अपने अंतिम दिन के कार्यक्रम में चलंत लोक अदालत की टीम जिले के खैरा प्रखंड मुख्यालय में अपना कार्यक्रम किया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में सदर प्रखंड से जुड़े मामले का निष्पादन किया गया. इस क्रम में विद्युत विभाग से संबंधित दो मामलों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही विधिक जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को मध्यस्थता कार्यक्रम के संबंध में भी जागरूक किया. प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने मोबाइल टीम के सदस्यों का स्वागत करते हुए विधिक सेवा के कार्य के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है