स्वामीजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की शृंखला के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नगर इकाई की ओर से मंगलवार को केकेएम कॉलेज परिसर में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जमुई . राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की शृंखला के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नगर इकाई की ओर से मंगलवार को केकेएम कॉलेज परिसर में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से प्रेरित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में जागरूक करना रहा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी दक्षिण बिहार प्रांत के मंत्री सुमित सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए अभाविप के संगठनात्मक कार्यों, छात्र हितों से जुड़े आंदोलनों तथा स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवादी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत है और उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सूर्यनंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसके युवाओं पर निर्भर करता है. यदि युवा सकारात्मक सोच, अनुशासन और सेवा भाव के साथ समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं, तो देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और निभाने का आह्वान किया. युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, रोजगार, सामाजिक दायित्व, राष्ट्रवाद एवं समसामयिक मुद्दों पर सार्थक और प्रेरणादायी चर्चा हुई. छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और प्रश्न पूछकर संवाद को और अधिक प्रभावी बनाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
