बारोवारी माता मंदिर का खुला पाठ, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

नगर क्षेत्र के बंगाली दुर्गा पूजा की दुर्गा माता बारोवारी दुर्गा मंदिर का रविवार देर संध्या पट खुल गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 28, 2025 6:44 PM

झाझा. नगर क्षेत्र के बंगाली दुर्गा पूजा की दुर्गा माता बारोवारी दुर्गा मंदिर का रविवार देर संध्या पट खुल गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बंगाली श्रद्धालुओं के द्वारा एक विशेष पूजा-अर्चना के तहत नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ पूजा अर्चना कर माता मंदिर का पट खोला गया. श्रद्धालु देव सरकार, पार्थो सरकार समेत कई ने बताया कि हमलोग षष्ठी की संध्या को ही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां का पट खोल देते हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि बंगाली परंपरा के अनुसार हमलोग विशेष पूजा करते हैं. इस दौरान झाझा में उपस्थित बंगाली समुदाय के सदस्य एक-एक कर विशेष पूजा में शामिल होते हैं एवं मां का आशीर्वाद पाते हैं. मां का दरबार विशेष तौर पर सजाया गया था जैसे ही सूर्यास्त हुई, सभी श्रद्धालुओं के द्वारा विधि-विधान के साथ बारोवारी दुर्गा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए दर्शन में जुट गये. श्रद्धालुओं ने बताया कि झाझा में उपस्थित बंगाली परिवार के सदस्य एक विशेष प्रकार की पूजा करते हैं एवं मां का आशीर्वाद पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है