चार अक्तूबर तक दुर्गापूजा को ले वन-वे हुई ट्रैफिक व्यवस्था

नगर परिषद क्षेत्र में आगामी 4 अक्तूबर तक जाम की स्थिति से लोगों को राहत देने हेतु शहर में रविवार से नो एंट्री पॉइंट्स बनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:18 PM

-शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को ले सभी चौक-चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात झाझा. नगर परिषद क्षेत्र में आगामी 4 अक्तूबर तक जाम की स्थिति से लोगों को राहत देने हेतु शहर में रविवार से नो एंट्री पॉइंट्स बनाया गया. परिवहन की सुगमता को ले वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. एसडीपीओ राजेश कुमार के दिशा निर्देश में प्रभारी सीओ रविकांत व एसएचओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से पूरा मैप तैयार किया. एसएचओ ने बताया कि सोहजाना चौक से मेन मार्केट, स्टेशन चौक स्थित रेलवे रेस्टूरेंट के पास और बरमसिया पुल से नगर आने वाले मार्ग पर नो एंट्री लगाया गया. इस दौरान सुबह 6 बजे से रात्रि 2 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश 4 अक्तूबर तक निषेध रहेगा. नगर क्षेत्र में सुबह 4:30 से 7:30 बजे तक बस स्टैंड से लेकर फांड़ी चौक, गांधी चौक, दुर्गामंदिर चौक, बरमसिया पुल, मछली पट्टी में ई-रिक्शा, तीन पहिया, चार पहिया वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. नगर क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस स्टैंड से लेकर फांड़ी चौक, गांधी चौक, दुर्गामंदिर चौक, बरमसिया पुल, मछली पट्टी तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वन वे ( एकल मार्ग) रहेगा. सभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेसी साहा रोड, नबाब रोड, तालाब रोड जा सकते हैं. इस बीच स्कूल वाहन व एंबुलेंस को छोड़कर सभी वाहनों पर यह नियम 4 अक्तूबर तक लागू रहेगा. दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने व नो एंट्री के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर विभिन्न पूजा पंडाल व अन्य स्थलों पर नियुक्त होने वाले पुलिस जवान का झाझा थाना में परेड लिया गया. इस दौरान एसडीपीओ राजेश कुमार के द्वारा सभी पुलिस जवानों को कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि हर पूजा पंडाल व नो एंट्री के लिए बनाये गये चयनित स्थल पर जवान अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. किसी भी तरह की कोई वाहन को एंट्री नहीं करने देना है. इसके अलावे पूजा पंडाल में हर गतिविधियों पर पैनी नज़र टिकाए रखना है. एसडीपीओ ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर अक्सर उचक्के श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाते हैं. इसलिये इसपर विशेष रूप से ध्यान रखना है. इस बीच किसी तरह की कोई परेशानी या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है