वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में शामिल हुए सिकंदरा के मुकेश यादव

जिले के सिकंदरा निवासी मुकेश यादव ने दिल्ली में आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 24, 2025 9:52 PM

जमुई. जिले के सिकंदरा निवासी मुकेश यादव ने दिल्ली में आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि नई दिल्ली के आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित वन नेशन, वन इलेक्शन कार्यक्रम में देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव लड़े छात्र नेताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें सिकंदरा के गौहर नगर निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव शामिल हुए. बताते चलें मुकेश कुमार यादव पूर्व ने पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. इस दौरान मुकेश कुमार यादव ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन करते हुए सुझाव दिया कि इसे भारतीय जनमानस तक पहुंचाने की आवश्यकता है. वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम को केन्द्र से प्रांत तक तथा प्रांत से जिला, प्रखण्ड एवं ग्रामपंचायत स्तर तक ले जाने की जरूरत है जिसमें छात्र नेताओं की अहम भूमिका होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है