भूमि विवाद में मारपीट एक घायल

सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में सोमवार को भूमि विवाद की रंजिश में पड़ोसियों ने ईंट से पीटकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 19, 2025 9:02 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में सोमवार को भूमि विवाद की रंजिश में पड़ोसियों ने ईंट से पीटकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल हरनाहा गांव निवासी सकलदेव यादव ने बताया कि मेरे पड़ोसी अरविंद यादव के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद की रंजिश में मैं जब अपने घर के छत पर सोया था तभी अरविंद यादव, दिवाकर यादव, बलराम यादव सहित अन्य लोगों द्वारा लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा इसी दौरान अरविंद यादव ने ईंट से सिर पर हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है पुलिस मामले कि जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है