पड़ोसियों ने तीन लोगों को पीटकर किया घायल

लखन धनवा गांव का मामला

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 24, 2025 10:34 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखन धनवा गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया. लखन धनामा गांव निवासी घायल रामवृक्ष मांझी, उनकी पत्नी सरिता देवी व पुत्र सन्नी कुमार का इलाज जारी है. रामवृक्ष मांझी ने बताया गया कि पड़ोसी सवारथ मांझी ने मेरे छोटे पुत्र की शादी करवायी थी. इधर कुछ दिनों से सवारथ मांझी द्वारा लगातार बहू को मायके भेजने का दबाव बनाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर सवारथ मांझी, अजय मांझी, अनिल मांझी, बिनोद मांझी सहित अन्य लोग घर में घुसकर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा. इस मारपीट मैं और मेरी पत्नी तथा पुत्र घायल हो गया है. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है