जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा ऐतिहासिक

बैठक में तैयारी को लेकर किया विचार-विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:50 PM

चकाई. निरीक्षण भवन में शनिवार को एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी चकाई के नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने की और संचालन जेडीयू के मंडल अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा ने किया. वहीं नव मनोनीत चकाई मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता को एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में आगामी 18 फरवरी को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को हर हाल में सफल बनाने पर चर्चा हुई.

अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

मौके पर पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि आगामी 18 फरवरी को जमुई में होने जा रहा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के द्वारा यह अफवाह फैलायी जा रही है कि बिहार में सरकार गिर जायेगी, लेकिन जब से बिहार में जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, तब से विपक्ष के मुंह पर ताला लग गया है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक की गयी. वहीं लोजपा नेता प्रसादी पासवान ने कहा कि जमुई में 18 फरवरी को होने जा रहे एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में चकाई से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. भाजपा नेता संतु यादव ने कहा सभी एनडीए के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आगामी 18 फरवरी को जमुई में होने जा रहे सम्मेलन में भाग लेकर इसको ऐतिहासिक बनाएंगे.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष विकाश वर्मा, भाजपा नेता मनोरंजन पांडेय, मुंशी मरांडी, पोझा पंचायत सरपंच कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रो शंभू यादव, राम निरंजन राय, दिलीप राय, गणेश राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है