जातिगत जनगणना के फैसले पर एनडीए नेताओं में हर्ष
शुक्रवार को मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं एवं सभी दलों के जिलाध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गयी.
जमुई. केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं एवं सभी दलों के जिलाध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान और रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता फज़ल इमाम मालिक ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया. अरविंद निषाद ने कहा कि जातिगत जनगणना करवाने के फैसले के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार वर्ष 1994 से ही इसके लिए प्रयासरत रहे हैं, और उनके निरंतर प्रयास से ही यह निर्णय संभव हो सका है. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि जातिगत जनगणना से सभी वर्गों और जातियों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलेगा. इससे न्यायिक प्रक्रिया भी अधिक सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि आज अन्य दल भी इस फैसले का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह संभव एनडीए की पहल से ही हो पाया है. इस अवसर पर सभी प्रदेश प्रवक्ताओं और जिलाध्यक्षों को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
