जमुई में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए लगाया गया आइडी बम, CRPF ने किया निष्क्रिय

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पांच किलो आइडी बम लगाये गये. इसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया.

By Prabhat Khabar | October 6, 2020 1:33 PM

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पांच किलो आइडी बम लगाये गये. इसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया.

सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि चकाई थाना क्षेत्र के हासीकोल व मझलाडीह गांव के आसपास के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली दस्ते के सदस्य के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित हासीकोल, राजडुमर, दूबेडीह व गरुड़ाबाद के आसपास जंगली और पहाड़ी इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

अभियान का नेतृत्व 215 बटालियन चकाई कैंप के सहायक कमांडेंट आरएस मीणा व चकाई थाना प्रभारी राजीव तिवारी कर रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दस्ते को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हांसीकोल गांव के ऊपर पहाड़ियों पर पांच किलो आइडी बम लगाया था. लेकिन, सुरक्षाबलों की सजगता के कारण वह किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सके और सुरक्षाबलों ने उस आइडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version