केन बम व बारूद का एक्सपर्ट नक्सली लखीसराय से गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार वर्षों से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 27, 2025 6:11 PM

लखीसराय जिले के घोघी बरियारपुर गांव से पकड़ा गया नक्सली मंटू सदा प्रतिनिधि, खैरा स्थानीय थाना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार वर्षों से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर गांव में छापेमारी कर नक्सली मंटू सदा को गिरफ्तार किया है. मंटू सदा पर खैरा थाना कांड संख्या 203/21 में मामला दर्ज था और वह पिछले चार वर्षो से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि नक्सली मंटू सदा पर कई तरह के मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ खैरा थाना में भारतीय दंड विधानसभा के अलावा विशिष्ट पदार्थ अधिनियम एवं यूएपी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली मंटू सदा केन स्टील बम बनाने और केमिकल लिक्विड जमा करने में एक्सपर्ट था तथा कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय था. पिछले 4 वर्षों से लगातार वह फरार चल रहा था. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है