मारपीट में मां-बेटे घायल
थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित कठबजरा गांव में एक व्यक्ति और उसकी मां के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की.
झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित कठबजरा गांव में एक व्यक्ति और उसकी मां के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की. घायलों में चंद्रिका यादव और उसकी मां केलशवा देवी है. घायल चंद्रिका यादव ने बताया कि गांव के ही सुरेंद्र यादव से हमारा पूर्व में जमीन का विवाद चल रहा है. कुछ माह पूर्व मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर चैन छीन लिया था. जिसपर पंचायती भी हुआ. फिर से सुरेंद्र ओर उसके साथ 10-12 लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझे और मेरी बुजुर्ग मां के साथ लाठी, डंडे और पत्थर चलाकर मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना थाना को भी दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिला है पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
