डीएम के जनता दरबार में 65 से अधिक फरियादियों ने लगायी गुहार
डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ जनता दरबार का आयोजन, कई मामलों का हुआ ऑन-द-स्पॉट निष्पादन जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती और दूर-दराज के क्षेत्रों से आये 65 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि जनता दरबार में भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा, नल-जल योजना, पक्की नली-गली, आंगनबाड़ी, गैर-मजरूआ सहित अन्य समस्याएं सामने आयी. डीएम ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया. शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में है. सरकार की राज्य-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है. साथ ही उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि हमें हिम्मत नहीं हारनी है, अंत तक संघर्ष करना है और अपने जीवन को खुशहाल बनाना है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. जनता दरबार के दौरान अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन शिकायत पदाधिकारी सहित विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
