आपात स्थिति से बचने के लिए किया मॉक ड्रिल

झाझा पब्लिक स्कूल में आयोजन

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 10, 2025 10:26 PM

झाझा. झाझा पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं के आपात स्थिति से बचने को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन निदेशक सुरेंद्र कुमार निराला की अगवाई में किया गया. उपस्थित छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के दौरान विशेष परिस्थिति होने पर किन-किन चीजों पर ध्यान रखना चाहिए, अपने आप को कैसे बचना चाहिए, इसके अलावा अन्य तरह की विस्तृत जानकारी दी गयी. निदेशक ने बताया कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छात्र-छात्राओं में आपदा स्थिति से निबटने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है. इसमें किस तरह से आपके आपको बचाना है, आसपास के नागरिकों को बचाना है, साथ ही किस तरह का इलाज संभव है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया और देशभक्ति के गीत भी गाये. मौके पर प्राचार्य सन्नी कुमार के अलावा से सभी शिक्षक-शिक्षका मौजूद थे.

विद्यालय में बच्चों से कराया मॉक ड्रिल

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों से आपदा संबंधित जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में मॉक ड्रिल कराया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य बंधौरा के शिक्षिका हेमलता सिन्हा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को आपदा से बचने को लेकर सारी बातों को आम भाषा का प्रयोग करते हुए बताया. विद्यालय में आपदा संबंधित जोखिम एवं बचाव के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं सभी बच्चों को आपदा से बचाने के तौर तरीके बताये. मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा आपदा संबंधित जोखिमों की पहचान करने उनकी समझ विकसित करने एवं उनसे निबटने की क्षमता का विकास करने की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया. वहीं बच्चों को आपदा होने पर कैसे बचाव करना है इससे संबंधित जानकारी दी गयी. आपदा संबंधी जोखिम के जागरूकता अभियान पर खुशी व्यक्त करते हुए शिक्षक मंटू मंडल, कैलाशपति यादव, अवधेश कुमार पप्पू आदि ने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा. मौके पर प्रधानाध्यापक बच्चन कुमार ज्योति, संजय मिश्रा, वंदना कुमारी, रंजीत शर्मा, संजीव कुमार, राजीव कुमार, रंजीत राम, वशिष्ठ नारायण यादव, राजीव वर्णवाल, विश्व जीत मेहता, अनीता कुमारी, अंजली कुमारी, मो अलाउद्दीन अंसारी, रवि कुमार रवि, अवधेश कुमार पप्पू, रेणु देवी, चुनचुन कुमार, उमा शंकर प्रसाद, संतोष पासवान सहित कई विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है