देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के नये भवन निर्माण को लेकर विधायक ने किया शिलान्यास
गोबरोह के समीप देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के नाम से खाली पड़े 14 एकड़ भूमि पर नए भवन निर्माण को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्सी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.
झाझा. गोबरोह के समीप देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के नाम से खाली पड़े 14 एकड़ भूमि पर नए भवन निर्माण को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्सी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री रावत ने कहा कि इस भूमि पर कॉलेज भवन के बन जाने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा होगी, बल्कि छात्र-छात्राओं से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का यह एक दुर्गम स्थल था. अब यहां भवन के बन जाने से यह क्षेत्र गुलजार होगा. उन्होंने इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया है. प्राचार्य डॉ शम्शी ने कहा कि दो साल से लगातार हम महाविद्यालय के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय का चयन पीएम उषा के तहत हुआ है. इसमें 15 करोड़ की राशि मिलना है. फिलहाल, 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. जिसमें 3.30 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होना है. डेढ़ करोड़ की लागत से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा. इस जगह पर भवन के बन जाने से न सिर्फ एक शैक्षणिक माहौल का विकास होगा, बल्कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि विज्ञान के सभी विभागों में ताला लग गया था. आज सभी विषयों के प्राध्यापक महाविद्यालय में उपलब्ध हैं. पूरे डिसिप्लिन के साथ कक्षाएं संचालित हो रही हैं. उन्होंने आमलोगों व उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को नियमित महाविद्यालय भेजें. मौके पर प्रो शाहिद अख्तर, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह, राकेश कुमार दास, सुबोध केसरी, राजेंद्र राव, बबलू सिन्हा, करुणा देवी, रमेश यादव, केदार पासवान, नरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
