जमुई . मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के बुलाये गये बिहार बंद का असर जमुई में भी देखने को मिला. जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडाें में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने चक्का-जाम किया तथा विरोध जताया. जमुई जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर भी राजद, भाकपा, कांग्रेस सहित महागठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बैठकर आवागमन बाधित कर दिया. कचहरी चौक पर शामियाना लगाकर धरना दिया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदाता सूची की प्रक्रिया को अव्यवस्थित और पक्षपातपूर्ण बताया. बंद के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया. इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण और गैर शिक्षण संस्थान खुले रहे. व्यवहार न्यायालय में भी सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ. दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे, लेकिन ग्राहक कम नजर आये. कुछ घंटे बाद जमुई शहर सामान्य हो गया. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंह , भाकपा माले सचिव शंभू शरण सिंह , पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , सीपीआई पूर्व सचिव नवल किशोर सिंह , गजाधर रजक, मुरारी तुरी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह , राजद नेता रविंद्र कुमार मंडल , मो. शमशाद , म सलामूल, भाकपा माले नेता बासुदेव राय, बाबू साहेब सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
खैरा में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता
खैरा. विशेष मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद का असर खैरा में भी देखने को मिला. महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने खैरा हाई स्कूल मोड़ पर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यर्ताओं ने खैरा बाजार को भी बंद कराया. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को अगर चुनाव आयोग ने इसे वापस नहीं लिया तो व्यापक आंदोलन होगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान, वरिष्ठ राजद नेता प्रभू यादव, गोल्डन आंबेडकर, रामानंद यादव, पंकज पासवान, महेश दास, मो चांद, विजय यादव, प्रमोद यादव, कम्युनिस्ट नेता मुन्ना मोदी, कैलाश कृष्णा राम, सकिंदर दास, दिनेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
अलीगंज में वाहनों की लग गयी कतार
अलीगंज. विशेष मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इसमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने भी सहयोग किया. महागठबंधन कर्यकर्ताओं ने बुधवार को अलीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सिकंदरा के पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार व चुनाव आयोग की मतदाता पुनरीक्षण प्रकिया में जो प्रस्ताव लाया है वह अनुचित हैं. उन्होंने कहा कि इसकी प्रकिया सरल व सुलभ होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड जब पहचान है तो फिर अलग से अन्य दस्तावेज की क्या जरूरत है. मौके पर डा दिनेश कुमार, परमेश्वर यादव, मकेश्वर यादव, वीरेन्द्र कुमार सिंह, भरोसी यादव, मनोज यादव, रामबालक यादव, मो शमीम मालिक, शमीम खान, शौकत खान सहित महागठबंधन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बरहट में जाम में फंसे रहे वाहन
सोनो चौक व बटिया में किया चक्का जाम
सोनो. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में महागठबंधन द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम किया. प्रखंड मुख्यालय के सोनो चौक और बटिया स्थित झुमराज बाबा मंदिर मोड के समीप राजद कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क जाम किया. कार्यकर्ताओं ने केंद सरकार, राज्य सरकार और चुनाव आयोग के विरोध में नारे लगाए. इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद और सतर्क थी. प्रदर्शन में महेंद्र दास, रियासत अंसारी, शुकदेव यादव, मो खुर्शीद, मोहन यादव, मथुरा यादव, राजेश गुप्ता, महादेव यादव, मनोज यादव, बास्की यादव, नरेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
सिमुलतला में राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सिमुलतला. राजद के वरिष्ठ नेता श्रीकान्त यादव के नेतृत्व में सिमुलतला थाना के निकट लोहिया चौक पर सड़क को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जाम कर दिया. इस दौरान राजद नेता श्रीकान्त यादव ने कहा कि गरीब, गुरवा और दलित वर्ग को वोट देने से वंचित करने की साजिश की जा रही है. इस दौरान राजद कार्यकर्ता पवन यादव, योगेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सहबीद्दीन अंसारी मौजूद रहे. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनजंय कुमार, एसआई विकाश कुमार, धनजंय कुमार, बिजेंद्र कुमार सहित बीएमपी के जाम स्थल पर डटे रहे.
सिकंदरा में मंत्री सुमित सिंह को लौटना पड़ा
सिकंदरा.बिहार बंद का सिकंदरा में मिला-जुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने सुबह आठ बजे से ही सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया. इस दौरान उस वक्त असहज स्थिति उत्पन्न हो गई जब पटना से जमुई जा रहे बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह का काफिला सिकंदरा चौक पर बंद समर्थकों के बीच फंस गया. राजद, कांग्रेस और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री के वाहन के सामने जमकर नारेबाजी की और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. स्थिति को देखते हुए मंत्री सुमित सिंह का वाहन लौट गया. बाद में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण मार्गों के जरिए उनका काफिला जमुई रवाना किया गया. कांग्रेस नेता विनोद चौधरी, नबाब अतहर सिद्दीक, मो. टार्जन बेग, खालिद बेग, राजद नेता शिवकुमार यादव, बाबूलाल यादव तथा सीपीआई नेता गिरीश सिंह आदि ने कहा कि वोटर लिस्ट सत्यापन के नाम पर गरीबों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है. बंद के कारण सुबह 8:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर यातायात व्यवस्था बाधित रही.
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
लक्ष्मीपुर. प्रखंड में महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह 09 बजे से लेकर दिन के दो बजे तक प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर बाजार में राजद नेता सह समाजसेवी डॉ नीरज साह की अगुआई में तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एन एच 333 को कुल 5 घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम से दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राम अवतार पासवान, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार यादव उर्फ टुन्नी, रविन्द्र यादव, रामचन्दर दास, अरुण यादव, युगल राम चंद्रवंशी, प्रमोद साह, के अलावे काफी संख्या में महा गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे.पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुनील यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, सीपीआई अंचल सचिव गंगा प्रसाद वर्णवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, राजद नेता सत्यनारायण यादव, विपिन साह, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार यादव उर्फ टुन्नी, रविन्द्र यादव, रामचन्दर दास, अरुण यादव, युगल राम चंद्रवंशी, प्रमोद साह, के अलावे काफी संख्या में महा गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे.
विपक्षी दलों के नेताओं ने चकाई में किया चक्का जाम
गिद्धौर में बंद का दिखा आंशिक असर, दुकानें रही खुली
गिद्धौर. जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद का आंशिक असर यहां देखा गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव द्वारा जाम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जमकर आलोचना की गयी. वहीं गठबंधन में शामिल नेता भागीरथ यादव नरेश यादव, विश्वनाथ यादव, कैलाश यादव, विद्यानंद यादव, रामोतार यादव, पवन यादव, उपेन्द्र यादव, अविनाश कुमार, के अलावे दर्जनों लोगों ने वर्तमान सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को जन विरोधी बताया. गिद्धौर बाजार में बंदी का असर न के बराबर देखा गया, मुख्य बाजार सहित अन्य क्षेत्र में दुकानें खुली रही. .
महागठबंधन ने निकाला जुलूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है