आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार, एक गिरफ्तार

एस-ड्राइव अभियान के तहत आरोपित की गिरफ्तार करने के लिए गयी मलयपुर पुलिस टीम के साथ आरोपित के परिजनों के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 7:03 PM

फोटो 15 गिरफ्तार आरोपित के साथ एसडीपीओ व अन्य. बरहट. एस-ड्राइव अभियान के तहत आरोपित की गिरफ्तार करने के लिए गयी मलयपुर पुलिस टीम के साथ आरोपित के परिजनों के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कांड संख्या 105/24 के तहत अभियुक्त थाना क्षेत्र के फकीर टोला निवासी नसीम मियां के रिश्तेदार मो मकसूद और सबीना खातून की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एस-ड्राइव अभियान चलाया गया. इसके तहत पुलिस आरोपित को पकड़ने पहुंची थी. इसी दौरान मलयपुर थाना में कार्यरत चौकीदार मो. तसलीम का पुत्र मो. अनु को इसकी जानकारी मिल गयी और उसने आरोपित को भगा दिया. जब पुलिस टीम ने घर की तलाशी लेने का प्रयास किया तो चौकीदार मो. तसलीम के परिवार की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. इस स्थिति का फायदा उठाकर आरोपित फरार होने में सफल रहा. हालांकि, पुलिस ने एक आरोपित मो. नसीम के पुत्र मो. राजू को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य मामले में फरार आरोपित कैरीबांक मुसहरी टोला निवासी डेंगन मांझी के पुत्र आकाश कुमार को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, चौकीदार मो. तसलीम ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में चौकीदार ने बताया कि मेरे बेटे पर लगाए गए सभी आरोप बुनियाद है, इसकी जांच की जाए. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार करने और आरोपित को भगाने की घटना की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है